रोहड़ू क्षेत्र में बहुचिकित्सा शिविरों के माध्यम से 2600 मरीजों का उपचार

शिमला: आयुर्वेदिक विभाग द्वारा रोहड़ू उपमण्डल के समोली, चिड़गांव, चपौटी खुराड़ तथा कुईं गांव में बहुद्देशीय चिकित्सा शिविर आयोजित किए, जिनमें भारी संख्या में लोगों का उपचार किया गया। विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि आज चपौटी में 934 मरीजों की जांच व उपचार किया गया, जिनमें मेडिसन, सर्जरी (क्षारसूत्रा) आंख, कान और गायनी, ऑर्थो, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथी और सोवा रिक्पा आदि के मामले शामिल हैं। एक अन्य स्वास्थ्य जांच शिविर सरस्वती विद्या मंदिर चपौटी में आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों को आयूष आधारित जीवनशैली बारे शिक्षित किया गया।इस दौरान 60 मरीजों को प्रयोगशाला सेवाएं प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 28 मरीजों की ईसीजी जांच भी की गई। उन्होंने कहा कि रोहड़ू क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आयोजित चिकित्सा शिविरों में इस दौरान 2600 मरीजों की जांच की गई।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *