"गुरू अर्जुन देव जी शहदी दिवस" के अवसर पर पाकिस्तान के लिए तीर्थयात्रा

“गुरू अर्जुन देव जी शहदी दिवस” के अवसर पर पाकिस्तान के लिए तीर्थयात्रा

शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत सरकार ने गुरू अर्जुन देव जी शहदी दिवस के अवसर पर 1000 सिक्खों/सहजधारी श्रद्धालुओं का एक जत्था 31 मई से 9 जून, 2016 तक 10 दिनों की यात्रा पर पाकिस्तान जा रहा है। इस जत्थे में हिमाचल से पांच श्रद्धालुओं का कोटा आवंटित किया गया है। यात्रा के लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अप्रैल, 2016 है।

प्रवक्ता कहा कि एक अन्य 500 सिक्खों/सहजधारी श्रद्धालुओं का जत्था ‘बरसी शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी’ पर पाकिस्तान के गुरूद्धारों की यात्रा पर 20 जून से 29 जून, 2016 तक जा रहा है, जिसमें हिमाचल से तीन श्रद्धालु जाएंगे। यात्रा के लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 5 मई, 2016 है। उन्होंने कहा कि इस दौरान श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित विभिन्न ऐतिहासिक गुरूद्धारों का भ्रमण करेंगे।

प्रवक्ता ने सभी इच्छुक सिख श्रद्धालुओं से सादे कागज पर अपना नाम, पता, दूरभाष नम्बर एवं मोबाईल नम्बर की पूरी जानकारी सहित पासपोर्ट और हिमाचली प्रमाण पत्र संलग्न कर आवेदन पत्र भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र गीता शर्मा, अनुभाग अधिकारी (गृह-सी), कमरा नम्बर-104, योजना भवन, आर्म्सडेल भवन, हिमाचल प्रदेश सचिववालय शिमला-2 के पते पर भेजे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय दूरभाष नम्बर- 0177-2880527 अथवा मोबाईल नम्बर- 94183-81622 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *