कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आशय की अभिव्यक्ति आमंत्रित

कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आशय की अभिव्यक्ति आमंत्रित

शिमला: एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए राज्य सरकार की नियमों एवं शर्तों के आधार पर निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिए इच्छुक निजी पार्टियों-न्यास/समितियों/धारा 25 के अन्तर्गत कम्पनियों, जिनके पास कौशल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुभव है, से आश्य की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ इनटेंट) आमंत्रित की है। उन्होंने कहा कि इसे www.educationhp.org से डाऊलोड़ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इच्छुक पार्टियां हिमाचल प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग को हि.प्र. सचिवालय शिमला-2 के आर्मसडेल भवन, कमना नम्बर 522 में 31 मार्च, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक पार्टियां दूरभाष नम्बर 0177-2621894 तथा ई-मेल secy-hedu-hp@nic.in पर सम्पर्क कर सकती हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *