शिमला क्षेत्र के कर्मचारियों से CGHS कार्ड बनवाने के लिए जल्द आवेदन करने का आग्रह

सीएमओ टी.एस. नेगी

सीएमओ टी.एस. नेगी

शिमला: स्वास्थय मंत्रालय द्वारा शिमला में आरंभ की गयी केंद्रीय सरकार की स्वास्थय योजना (सीजीएचएस) के अंतर्गत स्थापित स्वास्थय केंद्र के इंचार्ज वरिष्ठ सीएमओ टी.एस. नेगी ने बताया की इस योजना के तहत अलग-अलग 45 सरकारी विभागों के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी इस सेवा का लाभ उठा सकते है। इस सूची में केंद्र सरकार के अधीन सभी कर्मचारियों के अलावा दिल्ली पुलिस के कर्मचारी और उनके परिवार, रेलवे बोर्ड के कर्मचारी, पूर्व-राज्यपाल या उप-राज्यपाल,केंद्रीय कर्मचारी के मृत्यु पश्चात पेंशन उनके बच्चे या उनकी विधवाएं, पूर्व-उप-राष्ट्रपति, स्वायत संस्थानों में डेपुटेशन पर गए केंद्रीय कर्मचारी, सांसद एवं उनका परिवार, स्वतंत्रता सम्मान पेंशन योजना के अधीन पेंशन प्राप्त कर रहे स्वतंत्र सैनानी और उनके परिवार,उप-सरकारी संस्थानों के कर्मचारी, भारतीय लेखा सेवा के सेवानिवृत्त कर्मचारी, जिनकी पेंशन का भुगतान राज्य सरकार करती है,रेलवे लेखा सेवा के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारी, CGHS के अंतर्गत शहरों में कार्यरत केंद्रीय अर्ध-सैनिक बलों के कर्मचारी, राज्यों के महालेखा परीक्षक के दफ्तरों में सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारी और उच्चतम न्यायालय के विधि सेवा समिति के कर्मचारी शामिल है।

डॉ. नेगी ने शिमला क्षेत्र में पड़ने वाले इन सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे जल्द-से-जल्द CGHS कार्ड बनवाने के लिए भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान के निकट विभाग की डिस्पेंसरी में विभाग की वेबसाइट www.cghs.nic.in से फॉर्म डाउनलोड कर भरे एवं उसे अपने कार्यालय से सत्यापित करा जमा कर दे। CGHS कार्ड बनवाने से सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए विभाग से दूरभास न.0177-2633984 पर संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *