नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी नीतियों से लोगों को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई सरकार की उपलब्धियां

शिमला: प्रदेश सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी नीतियों व उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा चेवड़ी और सुन्नी में नुक्कड़ नाटकों व लोकगीतों के माध्यम से स्थानीय जनमानस को जागरूक किया गया।

इसी कड़ी के अंतर्गत जयश्री लोकनृत्य कला मंच ने रामपुर खंड की गा्रम पंचायत तकलेच व बाहली में, त्रिमूर्ति रंगमंच माहूनाग,शगीण ने चौपाल खंड के थरोच व भराणू, पूजा कला मंच ने ठियोग खंड में माहौरी व मानण, हिम सांस्कृतिक दल शिमला ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में सतलाई व भराड़िया, पर्वतीय लोक मंच शिमला ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में मढ़ोल व जुब्बल तथा स्वर साधना कला मंच मशोबरा ने रोहडू विधानसभा क्षेत्र के गुम्मा व धमवाड़ी में कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इन कार्यक्रमो में आम जनमानस को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी है अनमोल, कौशल विकास भत्ता, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना और जल जनित रोगों से बचाव व स्वच्छता के बारे में अवगत करवाया गया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *