स्नातक स्तर की संयुक्त भर्ती परीक्षा-2016

शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभागों/संगठनों में ग्रुप-बी (गैर राजपत्रित) और ग्रुप-सी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए स्नातक स्तर की संयुक्त परीक्षा-2016 के लिए भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग ने सूचना जारी की है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रार्थी को 21 मार्च, 2016 तक केवल आनलाईन के माध्यम से प्रार्थना प्रपत्र भरने होंगे और शुल्क की अदायगी डेविट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करनी होगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिकों, शारीरिक रूप से अपंग और महिला उम्मीदवारों को इसके लिए कोई भी शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी, यानी उन्हें शुल्क से छूट प्राप्त है। अभ्यार्थी पदों की जानकारी, आयु सीमा व पात्रता इत्यादि के बारे में आयोग की वैबसाइट ssc.nic.in और www.sscnwr.org से प्राप्त कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *