स्वच्छ हिमाचल अभियान का आगाज़

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं एमवे के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को शिमला के रिज मैदान में स्वच्छ हिमाचल, सफाई भी पढ़ाई भी अभियान लांच किया गया। शिमला के रिज मैदान पर स्वच्छ हिमाचल पढ़ाई भी, सफाई भी कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इसमें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का ब्रांड अंबेसडर मंयक डांगर को बनाया गया। एक साल में बच्चों को 100 घंटे तक स्वच्छता अभियान के तहत काम करना होगा। स्वच्छता होगी तो आने वाले यात्रियों में लोगों के प्रति सम्मान बढ़ेगा।

उन्होंने स्विटजरलैंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वहा के लोगों के विवेक के कारण एक साल में तीन करोड़ पर्यटक आते हैं। इसका प्रमुख कारण सफाई व्यवस्था है। लोग स्वयं अपने आसपास को स्वच्छ रखने की जिम्मदारी उठा रहे हैं। हिमाचल को प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, लेकिन हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि इसे स्वच्छता के लिए भी जाना जाए। आकलैंड स्कूल शिमला के निकट स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए राज्यपाल ने सफाई कार्य के दौरान यह बात कही। इससे पूर्व भी उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए इंदिरा गाधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला से इस तरह के अभियान की शुरुआत की थी। इस अवसर पर अभियान के प्रायोजक एमवे कंपनी के उपाध्यक्ष जीएस चिमा, राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थी, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *