“एसजेवीएन” के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन अवार्ड से सम्‍मानित

  • वर्ल्‍ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा यह अवार्ड उद्योग जगत में प्रतिभाशाली व्‍यक्तियों को सम्‍मान एवं प्रशंसा स्‍वरूप किए जाते हैं प्रदान
  • “एसजेवीएन” कंपनी में एएसजेवीएन के विज़न, मिशन और उद्देश्‍यों के पुनर्वालोकन सहित विभिन्‍न अभिनव एचआर रणनीतियों को कर रहा है कार्यान्वित
  • “एसजेवीएन” को संगठनात्‍मक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए बैलेंस स्‍कोर कार्ड के प्रभावी कार्यान्‍वयन के फलस्‍वरूप गत तीन वर्षों में उत्‍कृष्‍ट एमओयू रेटिंग प्राप्‍त
  • भूटान में खोलोंग्‍चू जलविद्युत परियोजना, बिहार में बक्‍सर ताप विद्युत परियोजना तथा गुजरात में चरंका सौर विद्युत परियोजना के निर्माण की गतिविधियां पहले ही आरंभ
  • एसजेवीएन के पोर्टफोलियो में लगभग 2000 मेगावाट की वृद्धि

 

एसजेवीएन लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रमेश नारायण मिश्र

एसजेवीएन लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रमेश नारायण मिश्र

“एसजेवीएन” कंपनी में एएसजेवीएन के विज़न, मिशन और उद्देश्‍यों के पुनर्वालोकन सहित विभिन्‍न अभिनव एचआर रणनीतियों को कर रहा है कार्यान्वित

एसजेवीएन” कंपनी में एएसजेवीएन के विज़न, मिशन और उद्देश्‍यों के पुनर्वालोकन सहित विभिन्‍न अभिनव एचआर रणनीतियों को कर रहा है कार्यान्वित

शिमला: एसजेवीएन लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रमेश नारायण मिश्र को सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन अवार्ड से सम्‍मानित किया गया हैI वर्ल्‍ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा यह अवार्ड उद्योग जगत में प्रतिभाशाली व्‍यक्तियों को सम्‍मान एवं प्रशंसा स्‍वरूप प्रदान किए जाते हैंI

इस अवसर पर एसजेवीएन लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रमेश नारायण मिश्र ने बताया कि एसजेवीएन कंपनी में एएसजेवीएन के विज़न, मिशन और उद्देश्‍यों के पुनर्वालोकन सहित विभिन्‍न अभिनव एचआर रणनीतियों को कार्यान्वित कर रहा हैI इसके अतिरिक्‍त संगठनात्‍मक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए बैलेंस स्‍कोर कार्ड के प्रभावी कार्यान्‍वयन के फलस्‍वरूप गत तीन वर्षों में उत्‍कृष्‍ट एमओयू रेटिंग प्राप्‍त हुई हैI

मिश्र ने आगे बताया कि भारत सरकार ने 1500 मेगावाट के एनजेएचपीएस, 412 मेगावाट के आरएचपीएस तथा 47.6 मेगावाट की खिरवीरे पवन विद्युत परियोजना में वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के लिए 8520 मिलियन यूनिट के संचयी विद्युत उत्‍पादन के एमओयू लक्ष्‍य दिया है, जिसे दिसंबर,2015 माह में प्राप्‍त कर लिया गया हैI लक्ष्‍य की तारीख से तीन माह से अधिक पहले वार्षिक लक्ष्‍य को प्राप्‍त करके विद्युत उत्‍पादन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्‍थापित किया गया हैI

उन्‍होंने यह भी बताया कि भूटान में खोलोंग्‍चू जलविद्युत परियोजना, बिहार में बक्‍सर ताप विद्युत परियोजना तथा गुजरात में चरंका सौर विद्युत परियोजना के निर्माण की गतिविधियों को पहले ही आरंभ कर दिया गया है तथा इसके परिणामस्‍वरूप एसजेवीएन के पोर्टफोलियो में लगभग 2000 मेगावाट की वृदि्ध होगीI

एसजेवीएन नेपाल, भूटान, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड,बिहार,गुजरात तथा महाराष्‍ट्र में 12 अन्‍य परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रहा हैI एसजेवीएन जिसने पहले ही पवन विद्युत, ताप विद्युत तथा विद्युत पारेषण के क्षेत्र में विविधिकरण कर लिया हैं और वर्तमान में 2000 मेगावाट का विद्युत उत्‍पादन कर रहा हैI

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *