टाटा पावरः मुनाफा 87.6% घटा, आय 9.4% बढ़ी

टाटा पावरः मुनाफा 87.6% घटा, आय 9.4% बढ़ी

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 87.6 फीसदी घटकर 24.5 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 198 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा पावर की आय 9.4 फीसदी बढ़कर 9329 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में टाटा पावर की आय 8528 करोड़ रुपये रही थी। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा पावर का एबिटडा 1179.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2472.5 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा पावर का एबिटडा मार्जिन 13.8 फीसदी से बढ़कर 26.5 फीसदी रहा है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा पावर का रेगुलेटरी खर्च 601 करोड़ रुपये रहा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा पावर का अतिरिक्त घाटा 187 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा पावर को 61 करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2015 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा पावर को 421 करोड़ रुपये का फॉरेक्स मुनाफा हुआ था।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *